भगवानपुरा ठिकाने की बेटी बनेगी सुजानपुर विधायक की बहू:शाही ठाठ-बाट से निकाली बिंदोली, 12 गांव को खिलाया खाना

भीलवाड़ा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बुधवार को शैलजा की धूमधाम से बिंदोली निकाली गई।

भीलवाड़ा के भगवानपुरा ठिकाने की बेटी शैलजा चुंडावत हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा के घर की बहू बनने वाली है। शैलजा की शादी सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा के साथ 22 फरवरी को होने वाली है। इससे पहले भगवान पूरा ठिकाने में बुधवार को बिंदोली का आयोजन किया गया।

शैलजा और उसके भाई महिपत सिंह की शाही ठाठ बाट से बिंदोली निकाली गई। जिसमें एक हाथी, 5 घोड़े, एक पालकी, एक रथ शामिल किया गया। इसके साथ ही भगवानपुरा ठिकाने की परगना में आने वाले 12 गांव के लिए भोज भी रखा गया।

शैलजा की शादी सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा के साथ 22 फरवरी को होने वाली है
शैलजा की शादी सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा के साथ 22 फरवरी को होने वाली है

शैलजा भगवानपुरा ठिकाने के राव महेंदसिंह चुंडावत की बेटी है। भगवानपुरा ठिकाणा उदयपुर रियासत (मेवाड़) के अंतर्गत आता है। यह सांगावतों के देवगढ़ ठिकाने से संबंध रखता है। राव महेंद्रसिंह ने बताया कि भगवानपुरा परगने में 12 गांव गराडीया, कबराडीया, किशनपुरा, सूरजपुरा, सज्जपुरा, लक्ष्मीपुरा, सोदानपुरा, धन्ना जी का खेड़ा, अलगवास, आलमास, हाथीपुरा व सोडार आते है। शैलजा की शादी से पहले इन गांव के 12 हजार से ज्यादा लोगों के लिए भोज भी रखा गया।

इन्होंने की शिरकत
भगवानपुरा में हुए भोज में बनेड़ा राजपरिवार के गोपाल चरण सिंह, बड़लियास राजपरिवार से दिलीप सिंह, सीडीयास ठाकुर भंवर सिंह, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शैतान सिंह, आमदला से रणविजय सिंह, लुहारिया ठाकुर मणिराज सिंह, केरिया ठिकाने से मानवेंद्र प्रताप सिंह, राजपुरा से भवानी पाल सिंह ने शिरकत की।

क्रेडिट - सुखदेव गाडरी, भगवानपुरा