आईसीएआई भीलवाड़ा और आईसीएसआई भीलवाड़ा की ओर से पटेल नगर स्थित आईसीएआई भवन में पर बजट विश्लेषण पर सेमिनार का आयोजन किया गया। शाखा उपाध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने बताया कि मुख्य वक्ता इंदौर के सीए पंकज शाह थे।
शाखा सचिव सीए सोनेश काबरा ने बताया कि सीए पंकज शाह ने कहा कि इस बजट में टैक्स चोरी के कई रास्तों को बंद करने के कदम उठाए हैं। लेकिन बजट सरलीकरण कोई कदम नहीं उठाया है। सरकार ने इस बजट में आम जनता को पुरानी टैक्स प्रणाली में कोई बदलाव नहीं करके निवेश को हतोत्साहित किया हैं।
डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए मूर्त रूप में रखे हुए सोने को डिजिटल प्रारूप में परिवर्तित करने पर कोई भी टैक्स नहीं लगाया जाएगा। इनकम टैक्स पर सबसे बड़ी राहत दी गई। इस सत्र की अध्यक्षता सीए जीपी सिंघल ने की। सीए सदस्य राघव राठी ने जीएसटी में हुए बदलावों की जानकारी दी। कंपनी सचिव संस्थान के अध्यक्ष सीएस अजय नौलखा ने बताया कि नौकरीपेशा लोगों के लिये ये बजट बहुत अच्छा रहा है।
इस बजट में कॉर्पोरेट टैक्सेशन में कोई बदलाव नहीं आया हैं, जिससे कॉर्पोरेट्स इस बजट से खुश नहीं हैं। कार्यक्रम में सीए मुकेश नवाल, आनंद ओझा, नरेश माहेश्वरी, केसी झंवर, जीएम पानगड़िया, दिलीप गोयल, ओमप्रकाश डाड, मुरली अटल, आलोक सोमानी, पुनीत मेहता, विनीत जैन, अवधेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.