मारपीट का विरोध:नगर परिषद के कर्मचारियों की हड़ताल 13 तक स्थगित

भीलवाड़ा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नगर परिषद कर्मचारी से मारपीट के विरोध में जारी हड़ताल दूसरे दिन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। पुलिस की ओर से कार्रवाई के लिए समय मांगने पर कर्मचारियों ने 13 फरवरी तक हड़ताल को स्थगित कर दिया है। तब तक आरोपी मोतीलाल सिंघानिया पर कार्रवाई नहीं होने पर सामूहिक रूप से निर्णय लेकर हड़ताल पर फैसला किया जाएगा। दरअसल सफाई कर्मचारियों की ओर से सोमवार को सफाई की हड़ताल करने का अल्टीमेटम दिया था। इस पर शुक्रवार को कोतवाल नगर परिषद पहुंचे। यहां कर्मचारी कैलाश सालवी से घटनाक्रम को लेकर जानकारी ली गई। पुलिस की ओर से बताया गया कि कार्रवाई को लेकर तफ्तीश जारी है। माकूल कार्रवाई के लिए फिलहाल और समय चाहिए, इसलिए सोमवार को सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर पुन: विचार किया जाए। ऐसे में राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन की भीलवाड़ा शाखा, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस की ओर से हड़ताल को स्थगित करने को लेकर निर्णय किया गया है। कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय संगठन मंत्री हरनारायण माली ने बताया कि 13 फरवरी तक अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो कर्मचारी और सफाई कर्मचारी की ओर से मिलकर हड़ताल पर फिर से विचार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...