मांडलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान सतीश जाेशी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के मामले में अब जिला कांग्रेस कमेटी ने जांच कराने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने एक कमेटी बनाई है। इसमें पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी, संगठन महासचिव महेश साेनी, पूर्व उप जिला प्रमुख गजमल जाट व पूर्व प्रधान भंवर गर्ग काे शामिल किया है। इस कमेटी काे तीन दिन में इस मामले की जांच कर रिपाेर्ट जिलाध्यक्ष काे साैंपनी है। इसमें यह पता लगाएंगे कि आखिर ऐसे क्या कारण रहे कि कांग्रेस व भाजपा के सदस्याें ने मिलकर प्रधान जाेशी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।
गाैरतलब है कि मांडलगढ़ पंचायत समिति में 23 जिला परिषद सदस्य हैं। इसमें से 21 सदस्याें ने प्रधान जाेशी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर 20 जनवरी काे साैंपा था। इनमें से 19 सदस्य जिला परिषद पहुंचे थे। इस दिन के बाद से ही ये पंचायत समिति सदस्य बाड़ेबंदी में हैं। इसमें मतदान कराने के लिए अभी जिला परिषद ने तारीख तय नहीं की है। नियमानुसार, 30 दिन में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराना आवश्यक हाेता है।
इधर, प्रधान जाेशी समर्थक सीट बचाने की जुगत में लगे हैं। उनकाे इसके लिए छह सदस्याें के मत चाहिए। हालांकि 21 सदस्य प्रधान जोशी के विरोध में हैं। जोशी सीट बचाने के जतन कर रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.