शांति जैन महिला मंडल की बैठक हेड पोस्ट ऑफिस स्थित शांतिभवन में हुई। अध्यक्षता करते हुए मंडल की अध्यक्ष बसंता डांगी ने बताया कि बैठक में चातुर्मास कार्यक्रम आयंबिल, उपवास, एक आसन निवी आदि तपस्याओं की लड़ी चलाना व आगामी योजना के अंतर्गत प्रतियोगिता करने संबंधित चर्चा की गई।
मंत्री कनकावती चंडालिया ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ महामंत्र नवकार से किया गया। कार्यक्रम में मंडल की संरक्षिका इंदिरा बाफना, प्रमिला सूर्या ने सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सैनिटाइजर और मास्क का नियमित उपयोग करने की सलाह दी।
इस अवसर पर मंडल की कोषाध्यक्ष ज्ञानदेवी बुरड, मधु कोठारी, सरोज गोलेछा, उपाध्यक्ष रीना सिसोदिया, सरिता चौधरी, सुनीता पीपाड़ा, नेहा चोरड़िया, सरोज गोलेछा, हेमलता खेराडा, नीतू चोर्डिया, अरुणा पोखरना, मधु मेड़तवाल, विमला सिसोदिया, लता सिसोदिया, प्रतिभा बडोला, स्नेहलता चौधरी, सरिता पोखरना, राखी खमेसरा, गरिमा रांका आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.