भीलवाड़ा में वकीलों ने किया विरोध-प्रदर्शन:एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर विरोध जताते वकील - Dainik Bhaskar
जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर विरोध जताते वकील

जोधपुर में वकील जुगराज चौहान हत्याकांड के विरोध में सोमवार को भीलवाड़ा कलेक्टर कार्यालय के बाहर वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। वकील कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए और सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। साथ ही सरकार द्वारा घोषणा पत्र के अनुरूप वकीलों को सुविधा मुहैया नहीं करवाने पर विरोध भी जताया।

बार संघ एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने बताया कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में अधिवक्ताओं को सुविधाएं, वेलफेयर व डवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की बात कहीं थी। लेकिन वह अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। जिसका सभी वकीलों में काफी आक्रोश है। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को जोधपुर में वकील जुगराज चौहान की आरोपियों ने सरेआम चाकू मारकर और पत्थरों से नृशंस तरीके से हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद से वकीलों का विरोध और ज्यादा बढ़ गया है। वकील पिछले कई दिनों ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं। इसी के तहत सोमवार को भी सभी वकीलों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर अपना विरोध जताया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप वकीलों की मांगों पर जल्द सुनवाई करने की मांग की।