युवक ने खुद को लगाई आग, लाइव VIDEO:बेटे को बचाने के लिए मां मिट्टी लेकर दौड़ी, मारपीट से अपमानित महसूस कर रहा था

भीलवाड़ा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

युवक ने अपने घर के बाहर खड़े होकर खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली। बेटे को बचाने के लिए मां ने मिट्‌टी डाली, लेकिन आग भभक उठी। मामला भीलवाड़ा के फूलियाकलां का शुक्रवार शाम का है। इसका VIDEO आज सामने आया है।

SHO दलपत सिंह ने बताया कि मामला शुक्रवार शाम का है। युवक छोटू कुमावत की मां बडला की रहने वाले गीता देवी कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

महिला ने गांव के ही रहने वाले अशोक कुमावत, तेजमल, नोरत कुमावत समेत कुछ लोगों पर जमीनी विवाद में मारपीट करने की बात कही है। आरोपियों और उनके परिवार के बीच जमीन का विवाद था। जिसके कारण ही दोनों के बीच शुक्रवार शाम को विवाद व मारपीट हुई थी।

आग लगने पर बेटे पर मिट्‌टी डालकर बचाती मां। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
आग लगने पर बेटे पर मिट्‌टी डालकर बचाती मां। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

आस-पास के लोगों के सामने मारपीट और गाली-गलौच होने से छोटू खुद को अपमानित महसूस कर रहा था। गुस्से में आकर उसने खुद को आग लगा दी। आग लगते ही मां और आस-पास के लोग दौड़े। आग में वह काफी झुलस गया। पानी डालकर आग बुझाने के बाद उसे शाहपुरा अस्पताल लेकर गए। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्रेडिट - कमलेश शर्मा, फूलिया कलां

ये भी पढ़ें-

जोधपुर के बिजनेसमैन से नाइजीरियन गैंग ने ठगे 16 करोड़:50 करोड़ प्रॉफिट का झांसा दिया था; पैसे वापस मांगे तो ब्लॉक कर दिया

जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन से 16 करोड 26 लाख की ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बिजनेसमैन को ठगों ने 50 करोड़ के नेट प्रॉफिट का झांसा दिया था।

इसी लालच में बिजनेसमैन ने एक के बाद एक 100 से ज्यादा ट्रांजैक्शन किए। जब तक उसे ठगी का एहसास हुआ तब तक उसे आरोपियों ने वॉट्सऐप पर उसे ब्लॉक कर दिया।

जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी अरविंद कालानी के साथ ये ठगी हुई। अब पुलिस ने उन खातों को फ्रिज कर दिया है, जिनमें ट्रांजैक्शन किया गया था। ये अकाउंट उदयपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे, कांदीवली और चेन्नई शहरों के बैंकों में हैं। (पूरी खबर पढ़ें...)