तालाब में मिला 5 दिन पुरा शव:किसानों ने देखा शव, शिनाख्त के किए जा रहे प्रयास

भीलवाड़ा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
तालाब में शव की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

भीलवाड़ा में शनिवार शाम को एक तालाब में युवक का 5 दिन पुराना शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के शव को तालाब में सिंचाई कर रहे किसानों ने देखा था। मामले की सूचना मिलने के बाद मांडल थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। इधर, शव की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर लग गई। पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर मोर्चरी भिजवाया। साथ ही उसके शिनाख्त के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

मांडल थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को सूचना मिली कि मांडल कस्बे के ब्यावर मार्ग पर स्थित तालाब में एक शव पड़ा है। शव को तालाब के पेटे में सब्जियों की बुवाई करने वाले किसानों ने देखा था। शव लगभग 5 दिन पुराना है और काफी सड़ भी चुका है। मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।