इस साल विधानसभा चुनाव है। इसलिए जिले से सरकार में दाेनाें मंत्रियाें समेत प्रमुख कांग्रेस नेताओं ने अपने लिए युवाओं की टीम खड़ी करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए नेताओं ने भारतीय युवा कांग्रेस के चुनाव में एक ही पद पर अपने-अपने चेहरे उतारे हैं।
युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए राजस्व मंत्री रामलाल जाट, बीज निगम के अध्यक्ष व राज्यमंत्री धीरज गुर्जर समेत अन्य नेताओं ने जिलाध्यक्ष व ब्लाॅक अध्यक्ष के लिए अपने-अपने कार्यकर्ताओं काे उतारा है। अब इन्हें जिताने के लिए इन्हाेंने कैंपेन चला रखा है।
इन नेताओं का टारगेट है कि ये युवा नेता जीतते हैं ताे आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इनकाे यूथ टीम मिल जाएगी। युवा कांग्रेस के पदों के लिए ऑनलाइन वोटिंग शुरू हो चुकी है जाे 27 फरवरी तक चलेगी। प्रदेश महासचिव पद के लिए जिले से आठ युवाओं ने पर्चा भरा है।
जिलाध्यक्ष के लिए 12 कार्यकर्ता मैदान में हैं। कांग्रेस के एक खेमे से दो-दो युवाओं ने नामांकन भरा है। ऐसे में आला नेताओं के लिए दोनों का ही समर्थन करने की मजबूरी है। वोट डालने से पहले कार्यकर्ता काे सदस्यता शुल्क के रूप में 50 रुपए चुकाने होंगे। जानकाराें का कहना है कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार ही सदस्य बनाने के साथ-साथ सदस्यता शुल्क भी जमा करा रहे हैं।
प्रदेश महासचिव के लिए जिले से आठ उम्मीदवार, पार्षद से लेकर पूर्व प्रदेश महासचिव तक दावेदार...टीकम जाट, राजेंद्र खटीक, किरण शर्मा, शिवप्रकाश घावरी, भूपेंद्र पुरावत, प्रदीप कुमार मीणा, पवन शर्मा, सलाउद्दीन मुल्तानी ने प्रदेश महासचिव के लिए नामांकन भरा है। टीकम जाट एमएलवी कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं। टीकम कांग्रेसी नेता प्रद्युमन सिंह खेमे के माने जाते हैं।
राज्यमंत्री धीरज गुर्जर के खेमे से राजेंद्र खटीक एनएसयूआई के पदाधिकारी रह चुके हैं। शिवप्रकाश घावरी वर्तमान में नगर परिषद में पार्षद हैं। भूपेंद्र पुरावत बिजौलिया क्षेत्र से हैं। पूर्व में प्रदेश महासचिव रह चुके हैं। प्रदीप कुमार मीणा पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के खेमे से माने जाते हैं। मंत्री रामलाल जाट के खेमे से किरण शर्मा मानी जा रही हैं। पवन शर्मा और सलाउद्दीन मुल्तानी बिना किसी बड़े नेता के समर्थन के ही चुनावी रण में उतरे हैं।
प्रतिष्ठा दांव पर - जिले के दोनों मंत्रियों ने भी उतारे अपने-अपने प्रत्याशी
किशन चाैधरी
आशीष चाैधरी
तूफान सिंह यादव
उदयलाल गाडरी
गजराजसिंह
निर्मल कुमार बलाई
बनवारी गाडरी
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.