आज टीकाकरण नहीं होगा:वैक्सीनेशन के लिए भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने समझाइश कर लगवाई

भीलवाड़ा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राजीव गांधी ऑडिटाेरियम में मंगलवार को वैक्सीनेशन हुआ। सुबह से ही लाेगाें की भीड़ पहुंच गई। भीड़ बढ़ने पर पुलिस जाप्ते ने लाेगाें से समझाइश कर वैक्सीनेशन करवाया। साेमवार काे जिले काे 28 हजार 670 वैक्सीन मिली थी। मंगलवार सुबह 45 प्लस के लोगों को सैंकड डोज लगाने के लिए राजीव गांधी ऑडिटोरियम में टीकाकरण शुरू हुआ।

45 वर्ष से ऊपर की आयु के वर्ग का टीकाकरण भी ऑनलाइन शेड्यूल करके स्लॉट बुक करने पर ही किया गया। बिना बुकिंग के टीका लगवाने के लिए भी काफी लोग ऑडिटोरियम पहुंच गए। ऐसे लोगों को पुलिस ने वहां से काफी मशक्कत के बाद रवाना किया। आरसीएचओ डाॅ. संजीव शर्मा ने बताया कि मंगलवार काे 86 केंद्र पर 13307 काे पहली व 14509 को दूसरी डाेज लगाई गई। अब कोरोना बचाव की वैक्सीन आने के बाद ही वैक्सीनेशन किया जाएगा।