गर्ल्स कॉलेज में हार्डकॉपी आज से लेंगे:सेमुमा राजकीय कन्या कॉलेज में बुधवार से विश्वविद्यालय परीक्षा के फॉर्म की हार्डकॉपी जमा की जाएगी

भीलवाड़ा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
एमएलवी कॉलेज में हाईकॉपी जमा करवाने वालों की मंगलवार को लगी कतार। - Dainik Bhaskar
एमएलवी कॉलेज में हाईकॉपी जमा करवाने वालों की मंगलवार को लगी कतार।

सेमुमा राजकीय कन्या कॉलेज में बुधवार से विश्वविद्यालय परीक्षा के फॉर्म की हार्डकॉपी जमा की जाएगी। स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की नियमित और स्वयंपाठी छात्राओं को अपने ऑनलाइन भरे गए फॉर्म की हार्डकॉपी महाविद्यालय में समिति सदस्यों से चेक करवाकर निर्धारित काउंटर पर जमा करानी होगी।

23 जुलाई तक सभी कार्य दिवसों को सुबह 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक होगा। प्राचार्य डॉ. कैलाश चंद्र पंचोली ने बताया कि सभी छात्राएं महाविद्यालय परिसर में कोविड मानक व्यवहार का पालन करें। बिना मास्क किसी भी छात्रा को महाविद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इधर, एमएलवी कॉलेज में हार्डकॉपी जमा कराने के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। छात्र मुकेश माली ने बताया कि कॉलेज सुबह 9 बजे शुरू हो जाता है लेकिन 11 बजे से हार्डकॉपी जमा कराने की कहा जाता है। यहां तक कि 11.40 बजे तक भी काउंटर पर कर्मचारी नहीं आते है। काउंटर भी कम लगा रखे हैं।

खबरें और भी हैं...