बिजली विभाग:भैंसरोड़गढ़ में चंबल के इंटेकवेल पर दूसरे दिन भी बिजली बंद, आज भी जलापूर्ति नहीं

भीलवाड़ा3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भैंसराेड़गढ़ स्थित इंटेकवेल क्षेत्र में शनिवार सुबह 132 केवी काेटा विद्युत लाइन में आए फाल्ट से बंद हुई बिजली रविवार काे दूसरे दिन शाम चार बजे सुचारु हाेने के बाद चंबल स्थित इंटेकवेल के पंप चालू हुए। देर शाम पानी फिल्टर प्लांट तक पहुंचा, लेकिन शहर में पानी पहुंचने में हुई देरी के कारण टंकियां खाली रहने से साेमवार काे भी शहर व जिले में जलापूर्ति नहीं हाेगी।चंबल प्राेजेक्ट के एक्सईएन एसआर सिंह ने बताया कि शनिवार काे विद्युत लाइन में आए फाल्ट के कारण भैंसराेड़गढ़ स्थित इंटेकवेल पर विद्युत व्यवस्था बाधित हाेने से पंप बंद हाे गए।

निगम के अधिकारियाें की पेट्राेलिंग टीम ने देर शाम तक विद्युत लाइन काे देखा, लेकिन फाल्ट नहीं मिला। जलदाय विभाग वितरण के एईएन दिलराज मीना के अनुसार दूसरे दिन रविवार काे टीम ने फाल्ट ढूंढकर शाम चार बजे बिजली शुरू की। उसके बाद इंटेकवेल के पंप चालू हुए। देर शाम चंबल से पानी आराेली स्थित फिल्टर प्लांट पर पहुंचा।

शहर में पानी देरी से पहुंचने के कारण टंकियां खाली रहने से साेमवार सुबह सुभाषनगर राजपूत काॅलाेनी, आरके काॅलाेनी सी सेक्टर, माेमिन माेहल्ला, सांगानेर, चंद्रशेखर आजादनगर सेक्टर एक से पांच, गैस गाेदाम, पटेलनगर सेक्टर पांच व छह, पटेलनगर विस्तार, जवाहरनगर, मालाेला राेड, गायत्रीनगर, आजादनगर पुराना, आजादनगर सेक्टर डी ओ व पी, जाटाें का खेड़ा, रामनगर, महावीर काॅलाेनी, मीरानगर, पुर व कांचीपुरम में सप्लाई बाधित रहेगी।