इंदौर-जोधपुर ट्रेन का ठहराव शुरू:रायला में पहली बार रुकी इंदौर-जोधपुर, लोगों ने धूमधाम से किया स्वागत

भीलवाड़ा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सैकड़ों लोगों ने ट्रेन के रूकने पर किया स्वागत

जोधपुर से इंदौर व इंदौर से जोधपुर के लिए चलने पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अब भीलवाड़ा स्टेशन के अलावा रायला में भी होगा। शनिवार को यह ट्रेन पहली बार रायला स्ट्रेशन पर रुकी। ट्रेन का स्वागत करने के लिए सैकड़ों लोग रायला स्टेशन पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन को चलते हुए 8 साल हो चुके हैं। पिछले 4 सालों से इस ट्रेन को रायला में स्टॉपेज देने की मांग चल रही थी। ट्रेन के पहले दिन रुकने पर यहां 51 टिकट कटे।

ट्रेन के पहली बार रायला स्टेशन पर रुकने पर सांसद सुभाष बहेड़िया ने लोको पायलट का स्वागत करते हुए मुंह मीठा करवाया। सांसद बहेड़िया ने कहा कि रायला में इस ट्रेन के ठहराव से लोगों को जोधपुर व इंदौर तक जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। साथ ही इस ट्रेन की मदद से अन्य कनेक्टिंग ट्रेन का भी सफर आसान हो जाएगा। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश चौधरी, राजकुमार आंचलिया, विजय कुमार लड्डा, पूर्व प्रधान गजराज सिंह, सरपंच प्रतिनिधि जगदीश जाट, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रतन लाल सोमानी, नवग्रह आश्रम के संचालक हंसराज चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।