भीलवाड़ा नगर परिषद के कर्मचारी गुरुवार दोपहर को हड़ताल पर चले गए। कर्मचारियों ने यह हड़ताल फायर बिग्रेड के एक कर्मचारी के साथ अभद्रता करने पर की। इसको लेकर सभी कर्मचारियों ने नगर परिषद सभापति राकेश पाठक व आयुक्त दुर्गा कुमारी के साथ जानकार कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज करवाया है। साथ ही जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन भीलवाड़ा शाखा के प्रदेश संगठन मंत्री हरनारायण माली ने बताया कि नगर परिषद के फायर बिग्रेड में कार्यरत फायरमैन कैलाशचंद्र सालवी के साथ मोतीलाल सिंघानिया नाम के व्यक्ति ने मारपीट की। इसके विरोध में कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार कैलाशचंद्र को परेशान कर चुका है। इस संबंध में कार्रवाई नहीं होती है तो इस हड़ताल के साथ सफाई कर्मचारी भी जुड़ेंगे जिससे शुक्रवार से शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।
नगर परिषद का काम हुआ ठप
नगर परिषद के सभी कर्मचारी गुरुवार दोपहर बाद से ही हड़ताल पर चले गए। ऐसे में नगर परिषद का पूरा काम ठप हो चुका है। यहां कई लोग अपना काम करवाने के लिए भी आ रहे हैं लेकिन उनका काम नहीं हो पाया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.