IPL मैच आज से शुरू हो रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज शाम को खेला जाएगा। चेन्नई की टीम में सिलेक्ट हुए लेफ्ट हैंड पेस बॉलर मुकेश चौधरी का ननिहाल भीलवाड़ा में है। भास्कर ने मुकेश के नाना-नानी से बात कर उनके बचपन और खेल के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मुकेश चार साल पहले उनसे मिलने आया था। उसे बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। मुकेश की नानी ने बताया कि भीलवाड़ा आने पर उनसे मक्के की रोटी और दलिया बनवाता है। नानी इस उम्मीद में बैठी है कि मुकेश को मैच खेलने का मौका मिलेगा और वह बल्लेबाजों के स्टंप्स उखाड़ेंगे।
भीलवाड़ा आने पर क्रिकेट खेलता था
भीलवाड़ा के परदौड़ास गांव में रहने वाले मुकेश के नाना गोपीलाल गढ़वाल ने बताया कि वह बचपन से ही क्रिकेट का शौकीन है। ननिहाल आने पर अपनी उम्र के बच्चों के साथ दिनभर क्रिकेट खेलता था। उसकी मेहनत और लगन के कारण ही आज इस मुकाम पर पहुंचा है। उन्होंने बताया कि मुकेश के पहली बार IPL में चयन होने पर पूरे गांव में खुशियां मनाई गई थीं। नाना ने बताया कि दोहिता 4 साल पहले उनसे मिलने आया था। उस समय बालाजी मंदिर के कार्यक्रम में भाग लिया था। अब क्रिकेट में ज्यादा व्यस्त होने के कारण नहीं आ पाता। वह फोन पर बात करता रहता है। मुकेश के पिता गोपाल चौधरी मूलत: भीलवाड़ा के रहने वाले हैं। 25 साल पहले ही मुंबई शिफ्ट हो गए थे। उनका ट्रैक्टर कंप्रेसर का बिजनेस है।
खाने में मक्की की रोटी और दलिया पसंद
मुकेश की नानी शांति देवी ने बताया कि मुकेश भले ही महाराष्ट्र में पला बड़ा हुआ। मगर उसका जुड़ाव अभी भी अपने गांव और ननिहाल से ज्यादा है। वह जब भी अपने ननिहाल आता है तो वह यहां का देसी खाना खाता हैं। मक्की की रोटी और मक्की का दलिया काफी पसंद करता है।
टीवी में देखकर खुश होते नाना-नानी
मुकेश को टीवी में देखकर और मैच खेलते हुए देखकर ननिहाल खुशियां मनाता है। जब भी मुकेश का मैच लाइव होता है तो गांव वाले उसके नाना के घर आ जाते हैं। सब एक साथ टीवी में उसका मैच देखते हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज
मुकेश चौधरी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है। उनका जन्म 6 जुलाई 1996 को भीलवाड़ा में हुआ था।
2017 को महाराष्ट्र की तरफ से रणजी खेलकर क्रिकेट की शुरुआत की। 2019 को 8 नवंबर में T-20 खेला। अब IPL के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम में सिलेक्शन हुआ है।
क्रेडिट - परमेश्वर, हुरड़ा
ये भी पढ़ें-
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.