पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। अभी फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाया गया, कोरोना वायरस का संक्रमण भी कमजोर हो गया है। जिससे जिले में रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या भी कम हुई है। एमजी हाॅस्पिटल में काेराेना के मरीजाें की संख्या इकाई के अंक में रह गई है।
इसके चलते यहां बने 10 में से दाे ही वार्ड में चालू है। शनिवार काे एक और वार्ड बंद कर दिया है। पीएमओ डाॅ. अरुण गाैड़ ने बताया कि काेराेना के 7 वार्ड कुछ दिन पहले ही बंद कर दिए थे। शनिवार काे एक वार्ड और बंद कर दिया है। अगस्त से नवंबर तक साै से अधिक मरीज यहां भर्ती रहे थे।
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के तेजी से ठीक होने और लगातार नए मरीजों की संख्या में कमी आने से राहत है। हालांकि जब तक पूरी तरह वैक्सीनेशन नहीं हो जाता सावधानी जरूरी है। एमजी हाॅस्पिटल में 12 मरीज भर्ती है। जिसमें 9 काेराेना पाॅजिटिव है। साथ ही 3 संदिग्ध मरीज हैं।
11 नए संक्रमित आए ... जिले में शनिवार काे 11 नए संक्रमित अाए। अब तक जिले में काेराेना के 12 हजार 139 मरीज सामने अा चुके है। आरआरटी प्रभारी डाॅ. घनश्याम चावला ने बताया कि 11 नए मरीज आए। जबकि 59 ठीक भी हुए है। अब तक जिले में 11 हजार 536 मरीज ठीक हाे चुके है। जिले में रिकवरी रेट 95.03 प्रतिशत चल रही है। एमजी हाॅस्पिट में 13 मरीज भर्ती है, जिसमें 9 पाॅजिटिव है। जबकि 3 संदिग्ध हैं। अच्छी बात यह भी है कि 19 जनवरी के बाद किसी भी व्यक्ति की काेराेना से माैत की जानकारी सामने नहीं आई हैं।
अभी यह है स्थिति
एमजी हाॅस्पिटल में काेराेना मरीजाें के लिए अभी दाे ही वार्ड काम लिए जा रहे हैं, उनमें बहुत कम मरीज हैं। जाे भर्ती हैं वे गंभीर हैं। कोरोना के पीक सीजन अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर में रिकवरी रेट 42 से 45 प्रतिशत थी। जिले में अभी रिकवरी रेट 95.03 प्रतिशत चल रही है।
अभी जाे रिकवरी रेट है, इस तरह की रिकवरी रेट अप्रैल महीने में भी रही थी। उस समय मरीज कम थे। एमजी हाॅस्पिटल में जैसे-जैसे काेराेना के मरीज बढ़ते गए वैसे-वैसे वार्ड बनाए गए। सबसे पहले स्वाइनफ्लू, फीमेल मेडिकल, फीमेल सर्जिकल, मेल सर्जिकल, ऑर्थाेपेडिक, ट्राेमा वार्ड, बर्न वार्ड, लेबर रूम, स्टाेर रूम में वार्ड बनाए। साथ ही 10 काेटेज वार्ड भी काेराेना मरीजाें के लिए रिजर्व रखे। ये सभी वार्ड खाली हैं। अभी केवल फीमेल मेडिकल, फीमेल सर्जिकल में ही मरीज भर्ती हैं।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.