आयुक्त ने एसपी को लिखा:सुअर पकड़ने के लिए चाहिए पुलिसकर्मी, विवाद के बाद संशोधित पत्र-दो ठेकेदारों में झगड़े की आशंका है इसलिए जाब्ता चाहिए

भीलवाड़ा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने एक फरवरी को एक अजीब तरह का पत्र एसपी को लिखा। इसमें लिखा कि शहर में सुअर बहुत हो गए हैं। पुलिस जाब्ता उपलब्ध कराएं ताकि इनको पकड़ सकें। यह पत्र जारी होने के बाद विवाद बढ़ा तो आयुक्त दुर्गा कुमारी ने संशोधित पत्र जारी किया।

इसमें कहा गया कि शहर में आवारा पशु पकड़ने के लिए नए टेंडर हुए हैं। नया ठेकेदार बाहर का होने के कारण पुराने और नए ठेकेदार में विवाद हो सकता है इसलिए पुलिस जाब्ता उपलब्ध कराया जाए।

नगर परिषद से एसपी ऑफिस और यहां से शहर के थानाधिकारियों के पास पत्र पहुंचा तो हुआ खुलासा, पुलिसकर्मियों में चर्चा का विषय

1 एक फरवरी को पत्र क्रमांक 15918 में आयुक्त ने एसपी को भेजे पत्र में लिखा कि भीलवाड़ा के 70 वार्डों में आवारा सुअरों से आम जनता को परेशानी हो रही है। शहर में गंदगी फैल रही है। इसलिए आवारा सुअर पकड़ाने के लिए पुलिस जाब्ते की आवश्यकता है।

अत: श्रीमान से निवेदन है कि नगर परिषद भीलवाड़ा को आवारा सुअर पकड़ने वालों के साथ पुलिस जाब्ता उपलब्ध कराने का कष्ट करें। इस पत्र को (क्रमांक- 15()15/भील/विविध/2023/2080-86) एसपी ने सदर सीओ सहित कोतवाली, प्रताप नगर, सुभाष नगर, भीमगंज और पुर थानाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया।

2 नगर परिषद आयुक्त ने दो फरवरी को पत्र क्रमांक-2022-23/20052 में एसपी को लिखा कि भीलवाड़ा शहर के वार्डों में घूम रहे आवारा पशुओं को रोकने के लिए नए टेंडर के आदेश जारी किए हैं। नया ठेकेदार बाहर का होने के कारण पुराने ठेकेदार से विवाद की आशंका है। इससे नगर परिषद क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।

इसलिए श्रीमान से निवेदन है कि नगर परिषद भीलवाड़ा को पुलिस जाब्ता उपलब्ध कराने का श्रम करावे। इस पत्र को (क्रमांक- 15()15/भील/विविध/2023/2200-07) एसपी ने सदर सीओ, भीलवाड़ा शहर सीओ सहित कोतवाली, प्रताप नगर, सुभाष नगर, भीमगंज और पुर थानाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया।

खबरें और भी हैं...