• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Bhilwara
  • Rally Was Being Taken Out Without Permission, When The Police Stopped It, There Was A Ruckus, The Police Took Niece Sticks, 17 People Were Detained

रैली निकाली तो पुलिस ने चलाई लाठियां:बिना अनुमित निकाल रहे थे रैली, पुलिस ने रोका तो हुआ हंगामा, 17 लोग हिरासत में

भीलवाड़ा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
हंगामे के बाद इलाके में तैनात पुलिस। - Dainik Bhaskar
हंगामे के बाद इलाके में तैनात पुलिस।

शहर में रविवार सुबह एक संगठन द्वारा रैली निकालने को लेकर शहर में विवाद हो गया। रैली की अनुमति नहीं होने से पुलिस की ओर से रैली को रोका गया। जिससे आक्रोशित होकर रैली में शामिल लोगों ने मौके पर हंगामा कर दिया। मामला बिगड़ता देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाप्त बुलाया गया। वहीं हंगामें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लोगों पर लाठियां भी भांजनी पड़ी। इस मामले की सूचना मिलने के बाद एसडीएम ओम प्रभा, एएसपी चंचल मिश्रा सहित आप पास के सभी थाना प्रभारी भीमगंज थाने पहुंचे है। पुलिस ने हंगामा करने वाले करीब 17 लोगों को हिरासत में भी लिया हैं।

पुलिस द्वारा पुरे इलाके में गश्त की जा रही है।
पुलिस द्वारा पुरे इलाके में गश्त की जा रही है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की और से जागरूकता स्वास्थ्य सप्ताह को लेकर नागोरी गार्डन फतेह टावर से रैली निकालते हुए सर्राफा बाजार, धानमंडी, कसारा बाजार होते हुए सारंगी गेट तक जानी थी। इस रैली को लेकर संगठन की ओर से मांगी अनुमति को प्रशासन ने इंकार कर दिया था। इसके बावजूद रविवार सुबह 8 बजे काफी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता फतेह टावर के बाद इक्कठा हो गए। इस पर भीमगंज थाना व कोतवाली थाने से जाप्ता मौके पर पहुंच कार्यकर्ताओं को समझाने लगे। लेकिन कार्यकर्ता और पदाधिकारी जबरदस्ती रैली निकालने लगे और पुलिस द्वारा रोकने पर हंगामा करने लगे। ऐसे में पुलिस को हंगामा शांत करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने इस संबंध में मौक पर 17 लोगों को हिरासत में लिया हैं।