मांडलगढ़ प्रधान के खिलाफ पंचायत समिति सदस्य:प्रधान को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव की मांग कर सभी सदस्य गायब

भीलवाड़ा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
20 जनवरी को मांडलगढ़ प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग करने आऐ थे पंचायत समिति सदस्य - Dainik Bhaskar
20 जनवरी को मांडलगढ़ प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग करने आऐ थे पंचायत समिति सदस्य

भीलवाड़ा की मांडलगढ़ पंचायत समिति में प्रधान कुर्सी को लेकर विवाद बढ़ गया है। जहां 15 दिन पहले पंचायत समिति के 21 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रधान सतीश जोशी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए जिला परिषद सीईओ शिल्पा सिंह को प्रार्थना पत्र सौंपा था। उसके बाद से ही सभी सदस्य अंडर ग्राउंड हो गए हैं।

इधर, मांडलगढ़ में पिछले 15 दिनों से सभी पंचायत समिति सदस्यों के गायब होने के बाद क्षेत्र में राजनीति भी बढ़ गई है। जहां सभी लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव की तारिख का इंतजार कर है। वहीं प्रधान की दावेदारी के लिए क्षेत्र में नए चेहरे में भी सामने आ चुके हैं जिसमें भाजपा व कांग्रेस दोनों के ही जनप्रतिनिधि शामिल हैं।

15 दिन पहले सौंपा ज्ञापन
प्रधान सतीश जोशी को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 21 जनवरी को मांडलगढ़ पंचायत समिति के 23 में से 19 सदस्य भीलवाड़ा पहुंचे थे। यहां उन्होंने जिला परिषद सीईओ शिल्पा सिंह से मुलाकात कर प्रधान के खिलाफ 21 सदस्यों द्वारा अविश्वास पत्र पेश किया।

अब प्रधान के लिए यह चेहरे आ रहे सामने
बताया जा रहा है कि मांडलगढ़ प्रधान सतीश जोशी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग होने के बाद से ही प्रधान के नए दावेदार भी अंदर ही अंदर अपनी तैयारी कर है। इसमें कांग्रेस के जीतू मूंदड़ा व धनराज जाट का नाम सामने आया है। भाजपा से सत्यनारायण मेवाड़ा का नाम भी सामने आया है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बनाई जांच कमेटी
मांडलगढ़ में प्रधान सतीश जोशी कांग्रेस से जीते हुए हैं। ऐसे में उप पर अविश्वास प्रस्ताव की मांग के बाद कांग्रेस भी हलचल में आ चुकी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने जांच कमेटी बनाई है। यह कमेटी तीन दिन में प्रधान के खिलाफ किस-किस ने बगावत की और क्या कारण रहे। इस मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगी।