प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भीलवाड़ा दौरे को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 28 जनवरी को मालासेरी डूंगरी में कार्यक्रम के दौरान मोदी गुर्जर वोटरों को भी साधने की कोशिश करेंगे। वहीं कांग्रेस से जुड़े किसी भी बड़े नेता ने अभी तक देवनारायण जन्मोत्सव को लेकर रूचि नहीं दिखाई है। जबकि कांग्रेस में भी पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, खेलमंत्री अशोक आंजना, राज्यमंत्री धीरज गुर्जर सहित कई बड़े गुर्जर नेता हैं।
भाजपा के कई बड़े नेता पिछले कई दिनों से मालासेरी डूंगरी में लगातार दौरे कर रहे है। ये कार्यक्रम भाजपा के लिए गुर्जर वोटरों के लिहाज से काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल,पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा से जुड़े सभी गुर्जर प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा था। मोदी की जनसभा से भाजपा के इस डैमेज कंट्रोल को पूरा करने का काम किया जाएगा।
भाजपा नेताओं ने सम्भाल रखी कमान
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा के केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर इस कार्यक्रम की पूरे कमान संभाले हुए हैं। साथ ही पीएम मोदी की जनसभा में कोई कमी न रहे इसके लिए खुद तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
मोदी के दौरे से विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिलेगा फायदा
पिछले विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट के मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद के चलते गुर्जर समाज ने कांग्रेस का साथ दिया था। ऐसे में भाजपा राजस्थान में 9 गुर्जर सीटों हार गई। सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाने पर गुर्जर समाज की कांग्रेस के लिए नाराजगी साफ नजर आ रही है। इसी समय पीएम मोदी का यह कार्यक्रम भाजपा को आने वाले विधानसभा चुनाव में काफी फायदा देने वाला है।
95 मिनट में नाराज गुर्जर समाज को साधने की रहेगी कोशिश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मालासेरी आने का कार्यक्रम तैयार हो चुका है। पीएम मोदी 11:25 बजे मालासेरी डूंगरी पहुंचेंगे। यहां वे एक बजे तक इसी कार्यक्रम में रहने वाले हैं। उम्मीद है कि इस 95 मिनट के कार्यक्रम में पीएम मोदी राजस्थान की 12 लोकसभा व 40 विधानसभा सीटों के निर्णायक वोट बैंक गुर्जर समाज को साधने का प्रयास करेंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.