भीलवाड़ा के बड़लियास कस्बे में शुक्रवार सुबह एक बेकाबू कार ने एक बाइक को चपेट में ले लिया। इस बाइक पर एक महिला टीचर व उसके दो स्टूडेंट सवार थे। यह तीनों स्कूल जा रहे थे। इस हादसे में तीनों घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तुरंत ही सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इधर, इस हादसे के बाद ड्राइवर कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
बड़लियास थाना प्रभारी शिवचरण ने बताया कि कस्बे में शुक्रवार सुबह भैरव घाटी के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस बाइक पर जित्या निवासी सुनीता उर्फ काली (18) पुत्री देवीलाल प्रजापत, माया (25) पुत्री देवीलाल शर्मा व तरुण (20) पुत्र भेरूलाल शर्मा सवार थे। हादसे में ये तनों घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया है जहां उनका उपचार जारी है।
क्रेडिट - कैलाश व्यास, बड़लियास
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.