आयुक्त ने सुअर पकड़ने के लिए मांगा पुलिस जाप्ता:आयुक्त ने लिखा शहर में सुअर ज्यादा होने से पकड़ने के लिए चाहिए जाप्ता, बाद में किया संशोधन

भीलवाड़ा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आयुक्त ने पत्र लिखकर सुअर पकड़ने के लिए मांगा था पुलिस जाप्ता। - Dainik Bhaskar
आयुक्त ने पत्र लिखकर सुअर पकड़ने के लिए मांगा था पुलिस जाप्ता।

भीलवाड़ा शहर में सुअर की समस्या काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। और नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने शहर में घूम रहे सुअरों को पकड़ने के लिए भीलवाड़ा एसपी से पुलिस जाप्ते की डिमांड कर दी। लेकिन जब यह पत्र सीओ सीटी, सीओ सदर, कोतवाली, सुभाष नगर, प्रताप नगर, भीमगंज व पुर थाना प्रभारियों के पास पहुंचा तो महकमे में चर्चा बढ़ी गई। वहीं इस पत्र के बाद लोगों ने आयुक्त की काफी हंसी भी उड़ाई। जिसके बाद दूसरे दिन आयुक्त ने एसपी दूसरा पत्र लिखा। जिसमें सुअर पकड़ने वाले ठेकेदारों के बीच विवाद होने की संभावना जताते हुए पुलिस जाप्ते की डिमांड की।

दरअसल, 1 फरवरी को नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने भीलवाड़ा एसपी आदर्श सिद्धू को एक पत्र 15918 लिखा। जिसमें उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा के 70 वार्ड में आवारा सुअरों की वजन से आम जनता काफी परेशान हो रही है। शहर में गंदगी फैल रही है। इसलिए आवारा सुअर पकड़ाने के लिए पुलिस जाप्ते की आवश्यकता है। अत: श्रीमान से निवेदन है कि नगर परिषद भीलवाड़ा को आवारा सुअर पकड़ने वालों के साथ पुलिस जाप्ता उपलब्ध करावें।

दूसरे दिन सुधारा लेटर
इस पत्र को लेकर जब विवाद बढ़ा तो 2 फरवरी को आयुक्त ने फिर से एसपी को पत्र भेजा। जिसमें लिखा कि भीलवाड़ा शहर के वार्डों में घूम रहे आवारा पशुओं को रोकने के लिए नए टेंडर जारी किए है। नया ठेकेदार बाहर का होने की वजह से पुराने ठेकेदार से विवाद की आशंका है। इससे नगर परिषद क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। इस लिए श्रीमान से निवेदन है कि नगर परिषद भीलवाड़ा को पुलिस जाप्ता उपलब्ध करवाए।