शहर में 5 फरवरी काे दैनिक भास्कर की ओर से हाेने वाला मेगा ट्रेजर हंट-खजाने की खाेज प्रतियाेगिता यादगार बनने वाली है। राेमांचक प्रतियाेगिता में पहेलियाें काे हल करने के लिए प्रतियाेगी अपनी टीम के रूप में एक्सपर्ट पैनल तैयार करने में जुट गए हैं।
इसके लिए ऐसे लाेगाें काे शामिल किया जा रहा है, जाे विशेषज्ञ हाेने के साथ ही शहर के हर क्षेत्र के बारे में जानकारी रखते हैं। भीलवाड़ा भास्कर संस्करण के 17 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अग्रवाल नवयुवक मंडल के सहयाेग से हाे रहे इस आयाेजन के तहत प्रतियाेगी टीमें काराें में शहर के विभिन्न क्षेत्राें में घूमकर पहेलियाें काे हल करेंगी।
इनकी ओर से दिए जाएंगे पुरस्कार...लाेहिया कंप्यूटर सेंटर और भीलवाड़ा काॅलेज के अभिषेक लाेहिया, एसीएल क्रिएशंस के अर्पित अग्रवाल, कैलाश एंटरप्राइजेस के कैलाश साेनी (सोनी इलेक्ट्रिकल्स), समाजसेवी हरीश मानवानी, अंकुर फर्नीचर के अभिषेक अग्रवाल, एटलांटिस रियल एस्टेट डवलपर्स के रितेश अग्रवाल की ओर से पुरस्कार दिए जाएंगे।
पहला इनाम 11 हजार रुपए...प्रतियाेगिता के विजेता काे 11 हजार रुपए के नकद इनाम के अलावा दाे उप विजेता काे 7100-7100 रुपए और तीसरे नंबर पर रहने वाले 3 प्रतिभागियाें काे 5100-5100 रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा।
यहां रजिस्ट्रेशन...दीपक गुप्ता से माेबाइल नंबर 98295-12121, अभिषेक लाेहिया से 88540-22000 पर और अर्पित अग्रवाल से 99299-16401 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन फीस प्रति कार 500 रुपए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.