घर के बाहर नाली बनाने को लेकर एक महिला से बेहरमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। महिला की पिटाई करते हुए का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसके बाद भी पुलिस ने पीड़िता के शिक्षक बेटे को लॉकअप में डाल दिया। मामला शक्करगढ़ पुलिस थाने का है। ऐसा ही आरोप 10 दिन पहले भी शक्करगढ़ पुलिस पर लग चुका है और लोग इसका विरोध भी जता चुके हैं। पीड़ित पक्ष इस मामले में कार्रवाई के लिए सोशल मीडिया पर कैम्पेन भी चला रहा है।
एक फरवरी को शक्करगढ़ निवासी मंजू (53) पत्नी दुर्गालाल सुवालका ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा अर्जुन (32) मांडलगढ़ में सरकारी टीचर है। वह घर के बाहर गंदे पानी की नाली पर दीवार बनवा रहा था। इस दौरान मंजू भी घर के बाहर खड़ी थी। डोली बनाने की बात को लेकर उसके पड़ोसी गणेशव सुवालका (32) व उसके पिता मगनलाल सुवालका (60) ने मंजू पर हमला कर दिया। गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। जब मंजू का बेटा अर्जुन बीच-बचाव में आया तो उसके साथ भी मारपीट की। यह पूरा घटनाक्रम घर के सामने लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया। घटना के बाद मंजू ने शक्करगढ़ थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी और सीसीटीवी फुटेज का भी हवाला दिया।
दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर दर्ज करवाया मामला
शक्करगढ़ थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गुर्जर ने बताया कि घटना एक फरवरी के शाम की है। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद दोनों ही पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया था। इस मामले में दोनों ही पक्षों की ओर से थाने में क्रॉस केस करवाया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की है। और पीड़िता से मारपीट के सीसीटीवी फुटेज को भी जांच में शामिल किया है।
पीड़िता के बेटे का पुलिस पर बदतमीजी का आरोप
पीड़िता के बेटे अर्जुन ने बताया कि रिपोर्ट लेकर थाने में गया तो पुलिस ने उसके साथ बदतमीजी की। मैंने उन्हें कहा कि मेरे पास मारपीट का सीसीटीवी फुटेज है लेकिन पुलिस ने मेरी नहीं सुनी और मुझे एक कमरे में बंद कर दिया। वहीं दूसरा पक्ष बाहर आराम से घूम रहा था। शाम को 6 बजे मुझे लॉकअप में डाल दिया। दूसरे पक्ष को हर सुविधा दी गई। अब भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही।
12 दिन पहले भी शिक्षक से की थी मारपीट
गौरतलब है कि 12 दिन पहले भी शक्करगढ़ थाना प्रभारी व एक हेड कांस्टेबल पर शिक्षक के साथ मारपीट करने का आराेप लगा था। इसके चलते शिक्षक ने जहाजपुर सीओ से इस मामले की शिकायत की थी। और बाद में लोगों का विरोध बढ़ने पर थाना प्रभारी व हेडकांस्टेबल के खिलाफ उन्हीं के थाने में मामला दर्ज किया गया था।
चर के साथ मारपीट का मामला:अपने ही थाने में SHO व हेड कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज
क्रेडिट - अखिलेश पारीख, खजूरी
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.