सरकारी स्कूल में फिर चोरी:रसोई से गैस के दो सिलेंडर लेकर गए, दो महीने पहले कम्प्यूटर लेकर भागे थे

भीलवाड़ा8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चोरी की सूचना में बाद स्कूल के बाहर इक्कठा ग्रामीण - Dainik Bhaskar
चोरी की सूचना में बाद स्कूल के बाहर इक्कठा ग्रामीण

भीलवाड़ा में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। सुरास कस्बे में सोमवार रात चोरों ने सरकारी स्कूल को निशाना बनाया है। यहां रसोई का ताला तोड़ चोर सामान चोरी कर ले गए है। सबसे बड़ी बात यह है कि दो महीने पहले 17 अगस्त को चोरों ने इसी सरकारी स्कूल को निशाना बनाया था। कम्प्यूटर लैब में रखे कम्प्यूटर चोरी कर ले गए थे। इस चोरी का खुलासा भी नहीं हो पाया था कि एक बार फिर चोरों ने स्कूल को निशाना बनाया है। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली को लेकर ग्रामीण आक्रोश जता रहे है। घटना के बाद बीगोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है।

बीगोद थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि सोमवार रात चोरों ने सुरास गांव की सीनियर सेकेंडरी स्कूल को निशाना बनाया है। चोरों ने स्कूल की रसोई का ताला तोड़कर गैस के दो सिलेंडर और अन्य सामान पार कर लिया है। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह स्कूल खुलने के बाद मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है।

ग्रामीण मौके पर जता रहे आक्रोश
इस चोरी की जानकारी मिलने के बाद स्कूल के बाहर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए है। स्कूल में दो माह पहले हुई चोरी का खुलासा नहीं होने के चलते ग्रामीण आक्रोश भी जता रहे है।

क्रेडिट - कैलाश व्यास, बड़लियास

खबरें और भी हैं...