पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एसपी विकास शर्मा ने गुरुवार शाम काे अपने मातहत पुलिस अधिकारियाें के साथ शहर में करीब 4 किलाेमीटर पैदल घूमकर बाजाराें के हालात का जायजा लिया। इस दाैरान बाजाराें में अतिक्रमण के हालात पर एसपी शर्मा ने दुकानाें के बाहर सामान रखने वाले व्यापारियाें काे समझाइश करते हुए चेतावनी दी कि हम आज समझा रहे हैं, कल से दुकान के बाहर सड़क पर सामग्री फैली हुई नजर आई ताे कार्रवाई कर जब्त कर ली जाएगी। एसपी शर्मा के साथ रूटमार्च में एएसपी गजेंद्रसिंह जाेधा, सीओ सिटी भंवर रणधीरसिंह, शहर काेतवाल नेमीचंद चाैधरी, प्रतापनगर थाना प्रभारी भजनलाल, सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कासाेटिया, पुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा, ट्रैफिक इंचार्ज मेघना त्रिपाठी आदि माैजूद थे।
इस दाैरान सरकारी दरवाजा, गोल प्याऊ चौराहा, बालाजी मार्केट आदि बाजाराें में दुकानदाराें द्वारा दुकान के बाहर 10-10 फीट तक अतिक्रमण नजर आया। एसपी शर्मा और अन्य अधिकारी महाराणा टॉकीज, बड़ा मंदिर, शहीद चौक हाेते हुए सांगानेर की ओर पैदल निकले।
दुकानाें के बाहर अतिक्रमण करने वालाें काे दी हिदायत, कहा कल से करेंगे कार्रवाई
शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में इंद्रा मार्केट, सदर बाजार, यूआईटी मार्केट, आजाद चाैक स्थित कुछ दुकानाें के बाहर अतिक्रमण कर सामान रखा गया था। इससे सड़क पर आवागमन बाधित हाे रहा था। दूसरी और, दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखे गए सामान काे कई बार बदमाश भी चुरा ले जाते हैं।
दुकानदारों की शिकायत पर कुछ समय पहले पुलिस ने जरायमपेशा परिवार के एक बच्चे काे पकड़कर पूछताछ भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इंद्रा मार्केट में स्थित दुकानाें के बाहर 5 से 10 फीट तक सामग्री रखने वालाें काे एसपी ने हिदायत दी कि इससे यातायात बाधित और लाेगाें काे परेशानी हाेती है। सदर बाजार, आजाद चाैक क्षेत्र में भी यही हालात थे।
पॉजिटिव- आज आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व खुलकर लोगों के सामने आएंगे और आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से संपन्न करेंगे। आपके विरोधी आपके समक्ष टिक नहीं पाएंगे। समाज में भी मान-सम्मान बना रहेगा। नेग...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.