रात से गायब वृद्धा का मिला शव:सुबह लहूलुहान हालत में नहर के गड्‌ढे में थी, सिर पर वार कर व गला गोटकर की गई हत्या

भीलवाड़ा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलवाया है। पुलिस अब हत्या के एंगल से जांच कर रही है। - Dainik Bhaskar
पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलवाया है। पुलिस अब हत्या के एंगल से जांच कर रही है।

भीलवाड़ा में सोमवार रात अपने घर से गायब हुई 68 साल की बुजुर्ग महिला का शव लहूलुहान हालत में मिलने सनसनी फैल गई। शव गांव से गुजर रही नहर के एक गड्‌ढे में मिला है। सूचना मिलते ही फूलिया कला थाना प्रभारी दलपतसिंह व शाहपुरा सीओ महावीर शर्मा भी माैके पर पहुंचे। महिला का पहले गला गोटा गया। साथ ही उसके सिर पर वार किया गया है। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया है। साथ ही आस - पास के क्षेत्र में भी जांच की जा रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

इधर, महिला के शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है। पुलिस को मौके पर महिला को घसीटकर लाने के निशान भी मिले है।

महिला का शव मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
महिला का शव मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

फूलिया कला थाना प्रभारी दलपतसिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सरदारपुरा गांव में रहने वाली नंदू कीर (68) पत्नी गिला कीर रात से अपने घर से गायब थी। और परिजन उसे ढूंढ रहे थे। मंगलवार सुबह उसका गांव गांव के पास ही नहर के एक गड्‌ढे में मिला। महिला का शव लहूलुहान हालत में था। साथ ही मौके पर शव को घसीटते के निशान भी मिले हैं। एफएसएस टीम की जांच के महिला के सिर पर चोट का निशान व गला घोटने के निशान मिले है। महिला के पहने हुए सभी गहने भी सुरक्षित थे।

रात से गायब थी महिला

मृतका नंदू के बेटे रामेश्वर ने बताया कि उसके पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। नंदू रामेश्वर के साथ ही रहती थी। शाम को पांच बजे नंदू खेत से घर के लिए रवाना हुई थी। लेकिन वह रात को घर नहीं पहुंची। जिसके बाद रात को ही परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। मंगलवार सुबह गांव से बाहर खेत के रास्ते में आने वाली नहर पर खून के धब्बे व किसी को घसीटते के निशान मिले। जिनका पीछा करने पर नहर के एक गड्‌ढे में नंदू का शव मिला।

हर एंगल से हो रही जांच

पुलिस के लिए नंदू कीर की हत्या एक गुत्थी की तरह भी है। नंदू के शरीर पर पहने हुए सभी गहने सुरक्षित है। ऐसे में पुलिस लूट की नीयत के अलावा दूसरे एंगल को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। इसके तहत पुलिस परिवार से दुश्मनी रखने वाले लोग व अन्य हिस्ट्री के बारे में जानकारी जुटा रही है।

क्रेडिट - कमलेश शर्मा, फूलिया कला