मजदूरी करते-करते कुलदीप और उर्मिला के बीच ऐसा प्यार पनपा कि दोनों ने दुनिया से ही रुखसत होने की ठान ली। घटना बीकानेर से करीब 70 किलोमीटर दूर श्रीकोलायत की है। जहां बजरी की एक खान में कूदकर दोनों ने सुसाइड कर लिया। दोनों खान में ही मजदूरी कर रहे थे। हालांकि अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ दिया दम
मंगलवार को श्रीकोलायत से दो किमी दूर बलजीत सिंह बाजवा की बजरी खदान पर लोडर चलाने वाले युवक नगासर निवासी कुलदीप सिंह (24) व खदान पर काम करने वाली मढ़ निवासी उर्मिला कुम्हार (18) एक साथ खदान में कूद गए। मंगलवार शाम की इस घटना में 200 फीट गहरी खदान में कूदने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। जब दोनों को एक ट्रेक्टर ट्रॉली में डाला गया तो लड़के की सांस चल रही थी। बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने तक उसने भी दम तोड़ दिया। मौके पर मजदूरों को सबसे पहले उनके कूदने का पता चला। मौके की ओर दौड़े मजदूरों ने इन्हें संभाला लेकिन तब तक दोनों बेहोश थे।
देर से पहुंची पुलिस
पुलिस की मौजूदगी में दोनों को ट्रेक्टर ट्रॉली में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खदान से बाहर निकलवाकर कोलायत मोर्चरी में रखवाया है। समाचार लिखे जाने तक कोलायत थाने में इस संबंध में कोई मामला दर्ज नही हुआ है। अब ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं पुलिस अगर मौके पर तुरंत पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाती तो उसकी जान बच सकती थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद भी आधा घंटे तक घायल को अस्पताल पहुंचान के बजाय उसे मृत मान लिया।
कंटेंट व वीडियो : राहुल हर्ष, श्रीकोलायत
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.