पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जिला पुलिस ने लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार और एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। राहगीरों से छीने 12 मोबाइल बरामद किए हैं और अभियुक्तों से लूट व चोरी की तीन-तीन वारदातों को खुलासा हुआ है। एएसपी सिटी आईपीएस शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया ने नयाशहर थाने में बताया कि गजनेर रोड पर स्वास्तिक बैटरी वाली गली निवासी विक्रम डेलू 20 को गिरफ्तार किया है।
उसके नाबालिग साथी को निरुद्ध किया है। इनसे लूट की तीन वारदातें खुली हैं। अभियुक्त से 12 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इसके अलावा गोपेश्वर बस्ती निवासी प्रेमरतन माली उर्फ ढक्कनिया (47), बड़ा बाजार में हमालों की मस्जिद निवासी अहजरुद्दीन उर्फ अजहर छींपा (22) को गिरफ्तार किया है जिन्होंने चोरी की तीन वारदातें स्वीकार की हैं। चोरी का माल खरीदने वाले जोशीवाड़ा निवासी अशरफ अब्बासी (53) को भी गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी से खुली वारदातें
वारदात कर हरियाणा-पंजाब गए, वापस आकर फिर वारदात की
विक्रम ने डूडी पेट्रोल पंप के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया और हरियाणा-पंजाब भाग गया। रुपए खत्म होने पर वापस बीकानेर आते ही रांगड़ी चौक के पास वारदात कर डाली। लोकेशन हरियाणा-पंजाब आने से पुलिस को शक था। पुलिस को उसकी पहचान करने में जैकेट से भी मदद मिली। पुलिस के मुताबिक विक्रम के पिता बजरंग डेलू नयाशहर थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं।
दुकान बंद कर घर जाने वाले व्यापारी टारगेट पर
अभियुक्त ऐसे व्यापारियों को चिह्नित करते थे जो रात को दुकान बंद कर दुपहिया वाहन पर घर जाते। रैकी करने के बाद वे सुनसान जगह व्यापारी को रोककर लूट को अंजाम देते।
57 मुकदमे हैं प्रेमरतन पर
प्रेमरतन उर्फ ढक्कनिया शातिर नकबजन है जिसके खिलाफ कुल 57 मुकदमे दर्ज हैं। अजहर के खिलाफ तीन और अशरफ पर सात मुकदमे हैं।
वारदात खोलने वाली पुलिस की टीम
सीओ सिटी सुभाष शर्मा, सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया, नयाशहर एसएचओ गोविन्दसिंह चारण, गंगाशहर एसएचओ राणीदान उज्जवल, बीछवाल एसएचओ मनोज शर्मा, कोतवाली एसएचओ नवनीतसिंह, एएसआई ईश्वरसिंह एचसी अब्दुल सत्तार, गजेन्द्रसिंह, कानदान, साइबर एक्सर्ट दीपक यादव और कांस्टेबल दलीपसिंह।
पॉजिटिव- आज आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व खुलकर लोगों के सामने आएंगे और आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से संपन्न करेंगे। आपके विरोधी आपके समक्ष टिक नहीं पाएंगे। समाज में भी मान-सम्मान बना रहेगा। नेग...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.