कोरोना की वैक्सीन कम होने के कारण बुधवार को 4875 लोगों का ही टीकाकरण हो पाया। गुरुवार को भी ग्रामीण क्षेत्र के 11 केंद्रों पर ही टीके लगाए जाएंगे।आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार को 33 केंद्रों पर 4875 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए हैं। इनमें 2061 के पहली और 2816 के दूसरी डोज लगी है।
60+ आयु वर्ग में पहली डोज लगवाने वाले 39 और दूसरी डोल लगवाने वाले 900 बुजुर्ग शामिल थे। 45 से 60 वर्ष के 284 के पहली व 1856 लोगों के दूसरी डोज लगाई गई। 18 से 45 वर्ष तक के 1738 लोगों के पहली और 22 लोगों के दूसरी डोज लगाई गई है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि अब तक कुल 10 लाख 41 हजार 432 लोगों के कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। इनमें पहली डोज लगवाने वालों में 820593 तथा दूसरी डोज लगवाने वालों में 220830 लोग शामिल थे।
वैक्सीन कम होने के कारण गुरुवार को खाजूवाला, कोलायत और लूणकरणसर में 11 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में आर्मी हॉस्पिटल में स्पेशल सेशन रखा गया है। इसके अलावा वैक्सीनेशन ऑन व्हील के तहत वर्क प्लेस पर टीकाकरण किया जाएगा।
इधर, कोरोना के दो नए केस मिले
बीकानेर | कोरोना की दूसरी वेव भले ही धीमी पड़ गई हो, लेकिन यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। बुधवार को भी दो नए केस रिपोर्ट हुए हैं। मृत्यु का आंकड़ा भी शून्य बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 1516 लोगों के सैंपल लिए थे। उनकी जांच में दो ही केस मिले हैं। जबकि रिकवर हुए मरीजों की संख्या तीन है।
कुल एक्टिव केस अब 21 ही रह गए हैं। अच्छी बात ये है कि पीबीएम हॉस्पिटल में कोरोना का अब केवल एक ही मरीज भर्ती है। इसके अलावा 20 मरीज होम क्वारेंटाइन में रहकर ईलाज करा रहे हैं। कंटेनमेंट जोन भी अब एक ही रह गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.