• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Bikaner
  • Amidst The Growing Threat Of Covid, There Will Be No Camel Festival In Bikaner Even This Time, Before The Haat Market Also Postponed, Investor Meat Crisis

नहीं होगा ऊंट उत्सव:कोविड के बढ़ते खतरे के बीच बीकानेर में ऊंट उत्सव इस बार भी नहीं होगा, इससे पहले हाट बाजार भी स्थगित

बीकानेरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो।

कोरोना के बढ़ते रोगियों के बीच राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए जिला प्रशासन ने ऊंट उत्सव का आयोजन इस बार भी नहीं करने का निर्णय किया है। ऊंट उत्सव का आयोजन सात से नौ जनवरी तक होना था। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए सतर्क रहने एवं सावधानी बरतने के क्रम में गृह विभाग द्वारा जारी SOP की पालना में ये आयोजन स्थगित किया गया। जिला कलेक्टर नमित मेहता की अनुशंसा पर पर्यटन विभाग द्वारा सात से नौ जनवरी तक आयोजित होने वाले ऊंट उत्सव को निरस्त करने की सहमति दे दी है। जिला कलक्टर मेहता ने सोमवार को पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र प्रेषित करते हुए उत्सव को निरस्त करने की अनुशंसा की थी। जिस पर विभाग द्वारा यह आदेश जारी किए गए हैं।

विदेशी सैलानी भी नहीं

दरअसल, इस बार कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स बंद है ओर विदेशी सैलानी नहीं आ रहे। ऐसे में सिर्फ देशी पर्यटकों के लिए ये आयोजन हो रहा था। ऐसे में इस आयोजन पर पहले से सवाल उठ रहे थे। अचानक बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ने से इसे स्थगित करना पड़ा है।

दरबारी लेक पर थे आयोजन

इस बार बीकानेर के दरबारी लेक पर ऊंट उत्सव के आयोजन होने थे। इसके लिए दरबारी में काम भी शुरू हो गया था। दरबारी लेक पर अगर आयोजन होता तो पर्यटकों के लिए नया डेस्टिनेशन भी शुरू हो जाता। अब तक इस स्थान पर ज्यादा पर्यटक नहीं आते।