पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बीकानेर के स्वास्थ्यकर्मी कोविड वैक्सीनेशन में प्रदेश में 27वें स्थान से तीसरे पर पहुंच गए हैं। वैक्सीनेशन भी 65 प्रतिशत से बढ़कर 88.68% हो गया। दूसरे नंबर पर मौजूद करौली 88.71% के साथ हमसे महज .03 की बढ़त लिए है। प्रदेश में हैल्थकेयर वर्कर का वैक्सीनेशन बढ़कर 74.95 प्रतिशत हो गया है। यह सब उन 44931 हैल्थवर्कर का डाटा सीज करने या आर्काइव करने के बाद हुआ है, जिनका विभिन्न कारणों के चलते वैक्सीनेशन नहीं हो सकता। ऐसे में वास्तविक लाभान्वितों की संख्या तय होते ही टारगेट कम हो गया और वैक्सीनेशन का प्रतिशत बढ़ गया।
सबसे ज्यादा 11534 स्वास्थ्यकर्मी जयपुर-प्रथम से कम हुए और जयपुर के स्वास्थ्यकर्मी 53.73 प्रतिशत के साथ प्रदेश में सबसे पीछे हैं। बूंदी 94.84% के साथ पहले स्थान पर है। स्वास्थ्यकर्मियों के वैक्सीनेशन का प्रतिशत उम्मीद के अनुरूप नहीं आने पर सरकार ने वजह तलाशनी शुरू की, तब सामने आया कि सॉफ्टवेयर में बड़ी तादाद में एक-एक कार्मिक के नाम दो से तीन बार शामिल हो चुके हैं। प्रदेशभर में ऐसे नामों की पड़ताल की गई तो आंकड़ा 44391 तक पहुंच गया। इन्हें हटाते ही टीका लगाने के पात्र फ्रंटलाइनर की संख्या 558263 से घटकर 513872 हो गई।
मामला यह है
गर्भवती, दूध पिलाने वाली माताएं, वर्तमान में गंभीर बीमारी-एलर्जी आदि से जूझ रहे कर्मचारियों के साथ ही, डबल एंट्री सहित टीका लगवाने से पूरी तरह मना कर चुके हैल्थवर्कर का डाटा आर्काइव।
बीकानेर के उदाहरण से इसे यूं समझें
जिले में वैक्सीनेशन के लिए 18037 लाभान्वितों की संख्या रजिस्टर्ड थी। पड़ताल करने पर पता चला कि 4904 नाम डबल एंट्री या आर्काइव करने लायक है। इन्हें वास्तविक लाभान्वितों के टारगेट से हटाया तो 13133 रह गए। ऐसे में 11634 को टीके लगने के साथ ही उपलब्धि 88.68 प्रतिशत हो गई।
सबसे आगे बूंदी : 2092 एंट्री आर्काइव करने के बाद 94.84 प्रतिशत के साथ बूंदी टॉप पर है। करौली से बीकानेर .03 प्रतिशत के अंतर से तीसरे स्थान पर।
जयपुर सबसे पीछे : जयपुर में सबसे ज्यादा 11534 हैल्थवर्कर का डाटा आर्काइव हुआ। लिस्ट में इस संशोधन के बाद राजधानी 53.73 प्रतिशत के साथ सबसे पीछे आ गई है।
ये हैं टॉप 5 जिले
94.84% बूंदी 88.71% करौली 88.68% बीकानेर 88.39% बाड़मेर 88.03% नागौर
प्रदेश में स्थिति
558263 लाभान्वित रजिस्टर्ड थे। 44391 एंट्री आर्काइव की। 385172 को टीका लगा 513872 वास्तविक लाभान्वितों की संख्या रह गई। 74.95 प्रतिशत हो गया राजस्थान के हैल्थवर्कर का
प्रदेश में किस का डाटा आर्काइव
स्वास्थ्यकर्मी 44391
राजस्वकर्मी 1763
पंचायतराज 1274
स्थानीय निकाय 3621
गृह-रक्षा 3499
केन्द्र के स्वास्थ्यकर्मी 780
बीकानेर में कितने कर्मचारी हटे
स्वास्थ्यकर्मी 4904
राजस्व 04
पंचायत राज 00
स्थानीय निकाय 01
पुलिस-सुरक्षा 03
केन्द्र के स्वास्थ्यकर्मी 03
(आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के अनुसार)
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.