बीकानेर के खारा इंडस्ट्रीयल एरिया में रविवार रात एक POP कंपनी सियाग केमिकल्स का बॉयलर फट गया। बॉयलर का धमाका इतना तेज था कि पास की दीवार ध्वस्त हो गई। इसी दीवार के पास काम कर रहा एक मजदूर चपेट में आ गया। उसे तुरंत PBM अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रविवार रात से सुबह तक इस युवक के परिजन को पोस्टमार्टम के लिए 14 घंटे का इंतजार करना पड़ा।
जामसर थाना प्रभारी गौरव खिड़िया ने बताया कि POP फैक्ट्री में ही मजदूर रविदास पुत्र धर्मदास काम कर रहा था। रात को अचानक बॉयलर फट गया। पास में दीवार कच्ची थी जो धमाके से गिर गई। रविदास का शव मॉर्चरी में रखवाया गया था, जहां से सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम शुरू हुआ।
गरीब परिवार से था युवक
रविदास बंगाल के एक गरीब परिवार से है। उसकी पत्नी और बच्चों के साथ कुछ रिश्तेदार भी यहां है। जब से उसकी मौत का पता चला है, तब से घर में कोहराम मचा हुआ है। उनका दर्द इसलिए भी बढ़ता गया क्योंकि पुलिस 12 घंटे बाद भी उसका पोस्टमार्टम नहीं करवा पाई। अब सोमवार दाेपहर बाद उसका शव परिजनों को मिलने की उम्मीद की जा रही है।
कई बार हुई घटनाएं
बीकानेर के खारा और बीछवाल औद्योगिक क्षेत्रों में बॉयलर फटने से होने वाली घटना पहले भी होती रही है। दरअसल, फैक्ट्री में सुरक्षा प्रबंधों की कमी होने के कारण इस तरह की घटनाएं होती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.