औचक निरीक्षण:कलेक्टर ने किया बीकेईएसएल के स्काडा डिवीजन का निरीक्षण

बीकानेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कलेक्टर नमित मेहता ने बुधवार को बीकानेर इलेक्ट्रिक सप्लाई लिमिटेड के पवनपुरी स्थित प्रशासनिक भवन तथा सांगलपुरा स्थित स्काडा डिवीजन और नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने स्काडा डिवीजन से शहर के सभी 36 सब स्टेशन से विद्युत सप्लाई के नियंत्रण एवं मॉनिटरिंग, उपभोक्ताओं की शिकायतों के संधारण एवं इनके निस्तारण सहित समूची प्रक्रिया की जानकारी ली। कन्ज्यूमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट के बारे में जाना। उन्हाेंने कहा कि कलक्ट्रेट की विद्युत सप्लाई अलग डेडिकेटेड फीडर से की जाए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण कुमार शर्मा, बीकेईएसएल के सीईओ शांतनु भट्टाचार्य आदि मौजूद थे।