लालगढ़-जैसलमेर ट्रेन का समय बदलने की मांग की गई है। इस संबंध में बाबा रामदेव रेल यात्री सलाहकार सेवा समिति के पदाधिकारियाें ने डीआरएम काे ज्ञापन साैंपा है। ज्ञापन में पदाधिकारियाें ने अवगत करवाया है कि ट्रेन काे पूर्व की भांति सुबह सात बजे लालगढ़ और वापसी में रामदेवरा से दाेपहर एक बजे परिवर्तित करवाने काे कहा गया है।
उन्हाेंने बताया कि पहले यह ट्रेन सुबह सात बजे चलकर रामदेवरा सुबह 10.50 बजे पहुंचती थी। वापसी में दाेपहर पाैने एक बजे रामदेवरा से चलती थी। ऐसे में श्रद्धालुओं काे मंदिर में दर्शन के लिए पर्याप्त समय मिल जाता था। अब सुबह 7.40 बजे चलकर दाेपहर 11.10 बजे रामदेवरा पहुंचती है। वापसी में दाेपहर 12.27 बजे रवाना हाेती है। ऐसे में यात्रियाें काे पूरा समय नहीं मिल पाता।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.