• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Bikaner
  • Education Department Has Given The Right To Change The Holiday And Time Till January 18, Many Districts In The Grip Of Cold Wave

फिर कलेक्टर कर सकेंगे छुट्‌टी:शिक्षा विभाग ने 18 जनवरी तक छुट्‌टी और समय बदलने का दिया अधिकार , शीतलहर की चपेट में कई जिले

बीकानेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने जिला कलक्टर्स को 18 जनवरी तक स्कूलों की छुट्‌टी करने अथवा समय बदलने का अधिकार दिया है। इससे पहले पंद्रह जनवरी तक ही कलक्टर्स को ये अधिकार दिया गया था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने राज्य के सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि अगर आपके जिले में शीतलहर का प्रकोप है और सर्दी में बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो सकती है तो वो अवकाश घोषित कर सकते हैं या फिर स्कूलों के समय में परिवर्तन कर सकते हैं। मौसम विभाग ने भी बीकानेर संभाग में सत्रह जनवरी तक शीतलहर की चेतावनी दी है। वहीं जयपुर सहित कई अन्य संभागों में भी इन दिनों तापमान में भारी गिरावट का दौर है। राज्य में अलवर, पाली, टोंक, डूंगरपुर व बूंदी ही ऐसे जिले हैं, जहां तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। जबकि चूरू मे सबसे कम माइनस ढाई डिग्री सेल्सियस तापमान है। बीकानेर में पिछली रात 1.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। हनुमानगढ़ व बारां में भी एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस पारा रहा।

कलेक्टर देर रात तक करेंगे छुट्‌टी

उम्मीद की जा रही है कि जिन जिलों में तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम रह रहा है, वहां के कलेक्टर जल्दी ही स्कूलों में छुट्‌टी की घोषणा करेंगे। खासकर प्राइमरी क्लासेज की छुटि्टयां हो सकती है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षा सोलह मार्च से हो रही है, ऐसे में इन क्लासेज की छुट्‌टी होना संभव नहीं है।