भारतीय सेना द्वारा वीर सेनानी समारोह का आयोजन डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में 30 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे से किया जाएगा। रैली बीकानेर और नागौर जिलों के वीर सेनानियों के लिये आयोजित की जाएगी। इसका लक्ष्य गौरव सेनानियों और वीर नारियों की समस्याओं का निवारण, नवीनतम नीतियों तथा नौकरी के अवसरों के बारे में जागरुकता बढ़ाना है। शिविर में रिकार्ड कार्यालय, रक्षा पेंशन संवितरण कार्यालय, ईसीएचएस, आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट विभाग, पूर्व सैनिक सहायता केंद्र, जिला सैनिक बोर्ड के साथ साथ भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के शिविर लगाए जाएंगे। वहीं, जिला प्रशासन द्वारा बैंक समस्या निवारण विभाग, प्रशासनिक शिकायत समाधान व अन्य सहायता केन्द्रो के स्टॉल लगाए जाएंगे। वहीं सैन्य अस्पताल की ओर से चिकित्सा शिविर भी इस रैली में लगाया जाएगा । रैली में गौरव सेनानियों, वीर नारियों एवं उनके परिजनों के लिए परिवहन का प्रबंध किया जाएगा।
सेना के जवान अपनी समस्याओं का निराकरण इस दौरान करा सकेंगे। सेना की ओर से हर वर्ष इस तरह के मेले अलग अलग जगह लगाये जाते हैं ताकि पूर्व सैनिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़े। इसी दौरान पूर्व सैनिकों के परिवारों के युवाओं को सेना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। बीकानेर के करणी सिंह स्टेडियम में इस आयोजन के लिए तैयारियां शुरू हो गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.