• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Bikaner
  • Face to face Collision Between Public Transport Bus And Pickup On Nagaur Road Near Nokha, Two Seriously Injured Bikaner Referees

बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर:दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त, दो गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती

बीकानेरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
एक्सीडेंट के बाद क्षतिग्रस्त पिकअप गाड़ी। - Dainik Bhaskar
एक्सीडेंट के बाद क्षतिग्रस्त पिकअप गाड़ी।

नोखा और नागौर के बीच लोक परिवहन की एक बस और पिकअप गाड़ी में सुबह भिडंत हो गई। सड़क के किनारे पर हुई इस टक्कर के बाद दोनों वाहनों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। पिकअप में बैठे दो युवक घायल हो गए। दोनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रैफर किया गया है।

घटना बुधवार करीब दस बजे की है, जब एक लोक परिवहन बस नागौर से बीकानेर की ओर आ रही थी। जोधपुर से बीकानेर चलने वाली ये बस सामने से आ रहे एक पिकअप से टकरा गई। बचने के लिए दोनों ही वाहनों ने सड़क किनारे मिट्‌टी पर गाड़ी उतार दी। इससे दोनों की स्पीड कम हो गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। पिक अप में सवार दो युवकों को गंभीर चोट आई है। नोखा पुलिस के एएसआई गोविन्द सिंह ने बताया कि घायलों को नोखा अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन बाद में परिजन उन्हें बीकानेर ले गए। दोनों की स्थिति नियंत्रण में है। इस घटना में किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ।

इस बस के साथ हुआ हादसा।
इस बस के साथ हुआ हादसा।

नोखा और बीकानेर के बीच भारी मात्रा में एक्सीडेंट हो रहे हैं। इस क्षेत्र में स्पीड से चल रहे वाहनों को रोकने के लिए ट्रैफिक और परिवहन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।