बीकानेर के जामसर में एक चलते ट्रक में आग लगने के बाद क्षेत्र में हडकंप मच गया। जैसे-तैसे ट्रक को रोककर उसकी आग पर काबू पाया गया। शुक्र है कि ट्रक चालक सुरक्षित बाहर निकल गया। ट्रक के निचले हिस्से में आग लगने के बाद समय रहते उसे रोक लिया गया था।
नेशनल हाइवे पर जामसर के पास ही ट्रक के ड्राइवर साइड में नीचे की तरफ आग लग गई थी। आग धीरे धीरे अगले टायर तक पहुंची और ईंजन सहित चालक की सीट तक आ गई। ट्रक चालक को राहगीरों ने ही बताया कि नीचे आग लगी हुई है। इस पर उसने हाइवे के किनारे ट्रक को रोक दिया। बाद में आसपास के लोगों ने पानी डालकर ट्रक की आग बुझा दी। आग अगर पिछले हिस्से में लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। डंपरनुमा इस ट्रक का अगला हिस्सा ही जला।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.