पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बज्जू से 15 किमी दूर मुख्य नहर की आरडी 954 पर वन विभाग की नर्सरी में गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे आग लग गई। हवा तेज होने से आग फैलती गई। एक किमी में फैल गई। आग से 800 से अधिक पेड़ जल गए। 4 दमकलों ने करीब 3 घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका।
आगजनी की सूचना पर तहसीलदार बाबूलाल, सीआई नरेश निर्वाण, नायब तहसीलदार प्रभुदयाल कटारिया मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए जैसलमेर के नोख स्थित गोदावरी सोलर प्लांट और गुड़ा थर्मल प्लांट से एक-एक दमकल गाड़ी रात 8.15 बजे पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। लगातार बढ़ रही आग पर काबू पाने के लिए रात नौ बजे बीकानेर से दो दमकल पहुंची।
करीब तीन घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान 800 से अधिक पेड़ जल गए। इस दौरान आगजनी की सूचना पर जीव रक्षा के श्रवण पूनिया, अशोक बिश्नोई, पवन, शंकर पूनियां, राजाराम पूनिया भी मौके पर पहुंचे। आग से किसी वन्यजीव के जलने की सूचना नहीं है। देर रात तक आग लगने के कारणों की पड़ताल जारी रही।
तेज हवा से बढ़ती गई आग
आग लगने के बाद शाम 7 बजे तेज हवा चलने लगी। इससे आग और तेजी से बढ़ती गई। आग ने एक किमी के दायरे में जंगल को अपनी जद में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि 60-70 फीट ऊंचे पेड़ों को भी चपेट में ले लिया। 5 किमी दूरी तक आग की लपटें देखी गई। दूर के खेतों में भी चिंगारी पहुंची, लेकिन खेतों में किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.