• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Bikaner
  • Had Come From Bihar For Wages, Body Found On Railway Tracks On Tuesday Morning; Police Engaged In Investigation Of Suicide Or Accident

ट्रेन की चपेट में आने से मौत:बिहार से मजदूरी के लिए आया, मंगलवार सुबह रेल की पटरियों पर मिला शव; सुसाइड या दुर्घटना की जांच में जुटी पुलिस

बीकानेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो

यहां जयनारायण व्यास कॉलोनी एरिया में मंगलवार को एक युवक का शव रेल लाइन पर कटा हुआ मिला। इसी ट्रेक से गुजरी रेल के आगे युवक ने संभवत: सुसाइड कर ली। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार मृतक बिहार निवासी 23 साल का राहुल ठाकुर है। नागणेचीजी मंदिर के आसपास ही ये युवक अपने परिवार के साथ रहता है। मंगलवार को अपने घर से किसी काम से निकला था। इसके बाद वो रेल पटरियों पर पहुंच गया। जहां एक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अभी ये स्पष्ट नहीं है कि उसने सुसाइड की है या एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई। क्षेत्र के लोगों की सूचना पर जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और उसका शव मोर्चरी पहुंचाया। उसके परिजनों को सूचना दी गई है,जिनके आने पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उधर, जीआरपी पुलिस ने भी इस मामले में छानबीन शुरू की है।

खबरें और भी हैं...