एक साल से फरार युवक गिरफ्तार:बीकानेर में स्मैक बेचने के मामले में एक साल से फरार युवक को नागौर से दबोचा

बीकानेर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नशे का सामान बेचने और तस्करी करने के मामले में एक साल से फरार चल रहे एक युवक को बीकानेर पुलिस ने नागौर से गिरफ्तार कर लिया है। देश के कई हिस्सों में फरारी काटने के बाद वो दीपावली पर नागौर आया हुआ था, पुलिस को इसकी भनक लगते ही नागौर से गिरफ्तार कर लिया। बीकानेर की जसरासर पुलिस इस आरोपी बहादुर राम उर्फ समीर जाट को ऑपरेशन साहो के तहत जब्त अवैध मादक पदार्थ के मामले में ढूंढ रही थी, लेकिन वो हाथ नहीं आया।

दरअसल, पांचू पुलिस के तत्कालीन थानाधिकारी विकाश बिश्नोई ने मादक पदार्थ स्मेक बराम करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच जसरासर के तत्कालीन थानाधिकारी देवीलाल को सौंपी गई थी। जांच में इस पता चला कि बीकानेर में मादक पदार्थों की जमकर बिक्री हो रही है, जिसमें बहादुर राम उर्फ समीर जाट पुत्र रामचन्द्र जाट निवासी जानेवा हाल शारदापुरम पीएस कोतवाली जिला नागोर की मुख्य भूमिका है।

पिछले कई दिनों से पुलिस फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। इसी दौरान पुलिस को बहादुर राम उर्फ समीर जाट के नागौर में होने की सूचना मिली। पुलिस दल ने बीकानेर से नागौर पहुंचकर उसे दबोच लिया। महज 42 साल के इस युवक पर नशे का सामान बेचने व तस्करी करने के गंभीर आरोप है। वो नागौर के शारदा पुरम एरिया में रहता है, जो वहां कोतवाली का क्षेत्र है।

बीकानेर से बाहर काटी फरारी

आरोपी समीर जाट ने पिछले एक साल फरारी काटी है। जब उसे जांच में खुद का नाम होने का पता चला तो बीकानेर से जयपुर, अलवर व आंधप्रदेश में फरारी काटता रहा। एनडीपीएस एक्ट के अन्य प्रकरण में नोखा पुलिस थाना में वांछित है। उसकी गिरफ्तारी में पुलिस टीम के उप निरीक्षक जगदीश पाण्डर, एएसआई भागीरथ राम, हेड कांस्टेबद रेवन्तराम, कांस्टेबल सतीश कुमार, राहुल की मुख्य भूमिका रही।