कोरोना के कारण थमे विदेशी टूर फिर से शुरू हाे गए है। भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी ने थाईलैंड टूर से शुरुआत की है। 15 से 20 नवंबर तक 5 रात/6 दिन का ये टूर जयपुर हवाई अड्डे से शुरू होगा। इस टूर में हवाई यात्रा, थ्री स्टार होटल, कोरल आइलैंड की स्पीड बोट द्वारा सैर, बैंकॉक का सिटी टूर, जेम्स गैलरी, रिवर क्रूज़, सफारी वर्ल्ड, अल्काज़ार शो जैसी सभी सुविधाएं शामिल हैं।
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि अक्सर विदेशी टूर्स में भारतीय भोजन की समस्या आती है, लेकिन थाईलैंड के इस टूर में भारतीय रेस्टोरेंट्स में ये व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर) उपलब्ध करवाई जाएगी। उनके अनुसार टूर का कुल खर्च 52810/- रुपये प्रति व्यक्ति होगा।
यात्री को सभी सुविधाएं एक साथ मिल जाएंगी। यात्री को वहां पहुंचने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नही देना होगा। यहां तक कि वीजा फीस, ट्रैवल इंश्याेरेंस, टूर गाइड आदि भी सुविधाएं टूर में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यात्री के पास केवल अपना पासपोर्ट (31 मई 2023 तक वैध) होना चाहिए। इन पैकेज की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.