मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा महज कुछ दिनों के अंतराल में तीसरी बार बीकानेर आए हैं। यहां वो स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं, कुछ समर्थकों के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा भी ले रहे हैं। शर्मा की इस सक्रियता के चलते अब बीकानेर पूर्व से उन्हें भी विधानसभा चुनाव में टिकट का दावेदार माना जा रहा है। सवाल ये उठ रहा है कि वो स्वयं के लिए राजनीतिक जमीन देख रहे हैं या फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के लिए। वो स्वयं चुनावी राजनीति से दूर पार्टी के लिए सक्रिय काम करने की बात कह रहे हैं।
बीकानेर सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि ये संयोग ही है कि बीकानेर आने का कार्यक्रम बार बार बन रहा हैं। शर्मा ने कहा कि यहां के लोग इतने सरल है कि उनके प्रति मेरा स्नेह बढ़ता जा रहा हैं। मुझे भाने लगा है बीकानेर। जब उनसे पूछा गया कि बीकानेर आपको स्वयं के लिए भाने लगा है या फिर मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत के लिए भा रहा है। तो उन्होंने कहा कि मैं अपनी बात कर रहा हूं। शर्मा से जब पूछा गया कि वो बीकानेर पूर्व से विधानसभा चुनाव के दावेदार हैं तो उन्होंने कहा कि चुनाव में कौन आगे बढ़ेगा ये अभी तय नहीं है लेकिन मैं अपनी भूमिका का निर्वाह कर रहा हूं।
लोकेश शर्मा यहां युवाओं के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हैं। उनका दावा है कि इसमें वो कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे। उनसे पार्टी के लिए डिजिटली काम करने के साथ ही जमीनी स्तर पर काम करने की अपील करेंगे। शर्मा ने माना कि आने महीने चुनावी माहौल के हैं, ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अभी से चुनावी मोड में आना पड़ेगा।
सर्किट हाउस में चहल-पहल बढ़ी
शर्मा के आने पर बीकानेर के सर्किट हाउस में चहल-पहल बढ़ जाती है। उनका स्वागत करने कांग्रेस नेता रवि पुरोहित, सेवादल अध्यक्ष अनिल व्यास, गुलाम मुस्तफा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक मनोज व्यास, पार्षद मनोज किराडू, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुनीता गौड़, ब्लॉक अध्यक्ष उमा सुथार, आनन्द जोशी, राहुल जादूसंगत, ऋषि व्यास, तौलाराम सियाग आदि कार्यकर्ता भी स्वागत करने पहुंचे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.