• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Bikaner
  • MoU Between Education Department SKRAU; One Lakh People Of 6 Districts Will Become Literate, University Will Give Skill Training

आत्मनिर्भर बनाने का उद्देश्य:शिक्षा विभाग-एसकेआरएयू के बीच एमओयू; 6 जिलों के एक लाख लोग बनेंगे साक्षर, विवि देगा कौशल प्रशिक्षण

बीकानेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के प्रभार क्षेत्र वाले छह जिलों के लगभग एक लाख निरक्षरों को साक्षर बनाने तथा विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षणों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बुधवार को विश्वविद्यालय और साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग के बीच एक एमओयू हुआ । यह साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के किसी विश्वविद्यालय के साथ किया गया पहला एमओयू है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने कहा कि साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग द्वारा ‘पढ़ना लिखना अभियान’ के माध्यम से प्रदेश के 4 लाख से अधिक असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग द्वारा इसके तहत गांव-गांव में विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

प्रो. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा गृह विज्ञान महाविद्यालय तथा कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से विभिन्न प्रशिक्षण आयोजित करवाए जाएंगे। सबसे पहले बीकानेर फिर श्रीगंगागनर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनूं को भी इससे जोड़ा जाएगा। साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चंद्र कलाकार ने बताया कि विभाग द्वारा पहली बार ऐसा एमओयू किया गया है।