महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल्स में टीचर्स की कमी पूरी करने के लिए एक बार फिर संविदा टीचर्स भर्ती होगी। पूर्व में ये भर्ती प्रक्रिया बीच में ही स्थगित कर दी गई थी लेकिन इस बार भर्ती नियमों का हवाला देकर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने वाले बेरोजगार टीचर्स को फीस भी देनी होगी, अगर फीस नहीं देंगे तो आवेदन निरस्त हो जाएंगे। इस बार करीब दस हजार पदों पर संविदा भर्ती की जा रही है।
शिक्षा विभाग ने पहले सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को ही भर्ती करने का अधिकार दिया था। ऐसे में एक ही बेरोजगार टीचर ने कई स्कूल्स में आवेदन कर दिया। भर्ती के लिए कोई खास नियम भी नहीं बने। आरक्षण को भी ध्यान में नहीं रखा गया। ऐसे में ये भर्ती प्रक्रिया सरकार को स्थगित करनी पड़ी। अब नए सिरे से आवेदन मांगे गए हैं, जिसके तहत टीचर्स 31 जनवरी से एक मार्च रात बारह बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए सहायक अध्यापक (L-1) के 6 हजार 670 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जबकि इसी क्षेत्र में अंग्रेजी L2 के 1219 और गणित L2 के 1219 पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसी तरह अनुसूचित क्षेत्र में सहायक अध्यापक L-1 के 470, हिन्दी L2 के 67 और गणित L2 के 67 पदों पर संविदा से टीचर्स भर्ती होगी।
ऑनलाइन आवेदन करना होगा
इस भर्ती के लिए बेरोजगार टीचर्स को sso.rajasthan.gov.in अथवा recruitment.rajasthan.gov.in साइट पर आवेदन करना होगा। इसके लिए SSO आईडी की आवश्यकता होगी। सामान्य वर्ग को सौ रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि EWS व ओबीसी को सत्तर रुपए शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति व जन जाति व निशक्त जनों के लिए साठ रुपए शुल्क तय किया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.