उरमूल डेयरी:जूनागढ़ समेत दो स्थानों पर खुलेंगे पार्लर, उपभोक्ता तक पहुंच और अधिक सुलभ होगी

बीकानेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

उरमूल डेयरी के उत्पादों की उपभोक्ता तक पहुंच और अधिक सुलभ हो इसके मद्देनजर डेयरी शहर के प्रमुख स्थानों पर पार्लर स्थापित करेगी।

कलेक्टर नमित मेहता ने बुधवार को श्रीगंगानगर रोड स्थित उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (उरमूल डेयरी) के प्रशासनिक भवन एवं डेयरी प्लांट के निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जूनागढ़ के सामने, वरिष्ठ जन भ्रमण पथ अथवा ऐसे स्थान जहां आमजन की अधिक आवाजाही हो, प्राथमिक तौर पर ऐसे एक या दो स्थानों पर डेयरी की अाेर से पार्लर स्थापित किए जाएंंगे।

इसके लिए उन्हाेंने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने डेयरी की कार्यप्रणाली, सोसायटियों से दूध प्राप्त होने से लेकर पैकिंग और उपभोक्ताओं तक पहुंचाए जाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में जाना। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी सलीम भाटी, मार्केटिंग इंचार्ज भरत सिंह, क्वालिटी कंट्रोल प्रभारी आरएस सेंगर तथा प्लांट मैनेजर श्रवण चौधरी आदि मौजूद थे।