जिलेवार मांगी रिक्त और कार्यरत शिक्षकों की रिपोर्ट:इंग्लिश मीडियम स्कूलों में दस हजार खाली पदों पर संविदा भर्ती की तैयारी

बीकानेर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शिक्षा विभाग ने प्रदेश के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा कैडर के 10 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। - Dainik Bhaskar
शिक्षा विभाग ने प्रदेश के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा कैडर के 10 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है।

शिक्षा विभाग ने प्रदेश के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा कैडर के 10 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। सीएम की बजट घोषणा के मुताबिक राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स - 2022 के तहत इंग्लिश मीडियम स्कूलों में लेवल वन और लेवल सेकंड के शिक्षकों की संविदा पर भर्ती होगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के उपनिदेशक (महात्मा गांधी विद्यालय) ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में लेवल वन और लेवल सेकंड (अंग्रेजी, गणित-विज्ञान) के पदों की रिपोर्ट मांगी है। 22 नवंबर तक मांगी गई इस रिपोर्ट में इंग्लिश मीडियम स्कूलों में लेवल वन और लेवल सेकंड के स्वीकृत पद और रिक्त पदों के साथ-साथ साक्षात्कार के जरिए वर्तमान में इन पदों पर लगे हुए शिक्षकों का आंकड़ा भी मांगा गया है।

नॉन टीएसपी और टीएसपी क्षेत्र के वर्ग और श्रेणीवार के पदों का अलग-अलग आंकलन कर रिपोर्ट भेजनी होगी। बजट घोषणा के मुताबिक इंग्लिश मीडियम स्कूलों के 10 हजार शिक्षक पदों पर सहायक अध्यापक नाम से संविदा पर भर्ती होगी‌। जिसमें लेवल वन के 7140 शिक्षक, लेवल सेकंड गणित के 1430 और लेवल सेकंड विज्ञान के 1430 पद शामिल है।