बीकानेर मंडल:वंदे भारत ट्रेन की तैयारी शुरू, लालगढ़ में बनेगा मेंटीनेंस डिपाे

बीकानेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बीकानेर रेल मंडल ने वंदे भारत ट्रेन के संचालन काे लेकर तैयारियां शुरू कर दी हंै। राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, श्रीगंगानगर, जाेधपुर, काेटा, उदयपुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन प्रस्तावित है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार वर्ष 2023 में राजस्थान में संभवत इस गाड़ी के 5 रैक पटरी पर होंगे। राजस्थान के विभिन्न शहरों में यह ट्रेन चलाने के लिए आवश्यक अनुरक्षण सुविधाओं के लिए लगभग 500 करोड़ रुपए के प्रस्ताव बनाए गए हैं। जयपुर के लिए 30 कराेड़ का बजट भी जारी हाे चुका है। इस राशि से रेलवे बाेर्ड की देखरेख में जयपुर जंक्शन पर मेंटीनेंस डिपाे बनाया जाएगा। ट्रेन का ट्रायल कुछ महीने पहले काेटा में हाे चुका है, जाे कि सफल रहा है। बीकानेर, अजमेर, जयपुर और जाेधपुर मंडल काे भी बजट अलाॅट हाेगा। डीआरएम राजीव श्रीवास्तव बताया कि राजस्थान के पांच शहराें में ट्रेन के मेंटीनेंस काे लेकर प्लान फाइनल हाे चुका है। राजस्थान में यह ट्रेन कब और कहां से चलेगी ये फिलहाल तय नहीं हुआ है।

लालगढ़ में वंदे भारत के लिए विकसित होंगी सुविधाएं: बीकानेर रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में दाे वाॅशिंग लाइन हैं। इसमें एक वाॅशिंग लाइन में में ही एलएचबी काेच की धुलाई हाे सकती है। रेलवे ट्रेनाें में धीरे-धीरे पुराने आईसीएफ कोच हटाकर एलएचबी काेच लगा रहा है। ऐसे में आने वाले समय में एक वाॅशिंग लाइन काम नहीं आएगी। इसके मद्देनजर लालगढ़ में दाे वाॅशिंग लाइन, स्टैबलिंग लाइन यानि मेंटीनेंस डिपाे और अंडर फ्लाेर पिट व्हील लेथ जहां पहियों की मरम्मत हाेगी बनाने काे लेकर प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए रेलवे हेड क्वार्टर भेजा हुआ है। इस प्राेजेक्ट पर 168.70 कराेड़ रुपए खर्च हाेंगे। यह सभी सुविधाएं वंदे भारत ट्रेन का भी रखरखाव कर सकेंगी। वंदे भारत पूरी तरह से इलेक्ट्रीफाइड हाेगी। इसके मेंटीनेंस के लिए डिपाे में वायरिंग का काम हाेगा। वंदे भारत सहित सभी इलेक्ट्रिक ट्रेनों की धुलाई व मेंटीनेंस यहां हाे सकेगी।