सड़क हादसा:स्कॉर्पियो की टक्कर से स्कूली वैन पलटी, स्टूडेंट्स-चालक जख्मी, मामला दर्ज नहीं

बीकानेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नोखा रोड पर शुक्रवार को एक स्कॉर्पियो और स्कूली वैन के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं वैन में सवार स्टूडेंट्स के मामूली चोटें लगी है। गंगाशहर थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने के साथ ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर राहगीरों की मदद से स्कूली वैन चालक उस्मान और उसमें सवार बच्चों को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। चालक उस्मान के सात टांके लगे हैं।

वहीं स्कूली बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। गंगाशहर थाना पुलिस ने बताया कि इस संबंध में देर रात तक किसी की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। पुलिस के अनुसार स्कॉर्पियो चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

दो दिन में 22 बाल वाहिनियों के चालान काटे : संभागीय आयुक्त के निर्देश पर पिछले दो दिन में 22 बाल वाहिनियों के चालान काटे गए हैं। अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल माथुर ने बताया कि गुरुवार को 12 बाल वाहिनी गाड़ियों का चालान किया गया। इनमें 3 गाड़ियों में क्षमता से अधिक बच्चे पाए गए तथा 3 गाड़ियों के दस्तावेज नहीं थे। उन्होंने बताया कि 3 वाहन चालक निर्धारित यूनिफॉर्म में नहीं थे। वहीं 2 वाहन के रिफलेक्टिव टेप नहीं लगे होने तथा एक का अन्य कारणों के लिए चालान किया गया। इसी प्रकार शुक्रवार को 10 बाल वाहिनियों का चालान किया गया। इनमें 2 गाड़ियों में क्षमता से अधिक बच्चे थे। एक वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस तथा एक वाहन चालक के पास इंश्योरेंस के कागजात नहीं थे। उन्होंने बताया कि16 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार के वाहन ना चलाने देने की सलाह अभिभावकों को दी जा रही है।

खबरें और भी हैं...